गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग (जी.एफ.सी.सी.) का विस्तृत कार्य इस प्रकार हैं :-
- बाढ़-प्रबंधन की बृहत् योजना तैयार एवं अद्यतन करना ।
- बाढ़-प्रबंधन योजनाओं का तकनीकी-आर्थिक परीक्षण करना ।
- सड़क एवं रेल पुलों के नीचे विद्यमान जल निकास मार्गों का आंकलन करना।
- बाढ़-प्रबंधन कार्यों के क्रियान्वयन हेतु कार्यक्रम तैयार करना ।
- गुणवत्ता नियंत्रण और अनुरक्षण हेतु दिशा-निर्देश तैयार करना ।
- महत्वपूर्ण बाढ़-प्रबंधन योजनाओं का अनुश्रवण (माॅनिटरिंग) करना ।
- विशिष्ट अध्ययनों की अनुशंसाओं प्रलेखन एवं प्रसारण करना ।
- क्रियान्वित बाढ़-प्रबंधन योजनाओं के कार्यकारिता का आंकलन करना ।